भदोही पुलिस ने 24 लाख 16 हजार रुपये मूल्य के 151 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में इन मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मोबाइल खोने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया था। उन्होंने पुलिस टीम को इन मोबाइलों को बरामद करने के निर्देश दिए थे। बरामद किए गए मोबाइलों में ज्ञानपुर थाने से संबंधित 20, गोपीगंज से 23, कोईरोना से 4, भदोही से 43, चोरी से संबंधित 10, औराई से 20, ऊंज थाने से 6 और सुरियावां थाने से 25 प्रार्थना पत्र शामिल थे। सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने भदोही पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/AwjPrB7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply