मुंगेर के पूरबसराय थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी गई। पूरबसराय रेलवे ब्रिज के पास हुई इस घटना में मो.साजन नामक ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी है और अंदर फंसी हुई है। आरोप है कि एक किराना दुकानदार ने उसे गोली मारी। घटना के तुरंत बाद, परिजनों ने घायल साजन को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल साजन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे जब वह घर लौट रहा था, तब किराना दुकानदार महबूब आलम ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी। इसी घटना से आहत होकर मो. साजन बुधवार सुबह महबूब आलम के घर शिकायत करने पहुंचा। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर महबूब आलम ने अपनी दुकान पर बैठे-बैठे उस पर गोली चला दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची कर जांच शुरू की घटना की सूचना मिलते ही पूरबसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और घटना के पीछे के कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/6C5v7Pa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply