बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की आंख लोहे की एंगल से टकराने के कारण फूट गई। यह घटना मंदिर मार्ग पर एक ओवरलोडेड ई-रिक्शा की लापरवाही से हुई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के लखावटी गांव निवासी सलमान पुत्र जफरुद्दीन नगर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। दोपहर के समय वह अपनी बाइक से मंदिर मार्ग से गुजर रहा था। इसी दौरान, मार्ग पर एक सरिया विक्रेता की दुकान के सामने एक ई-रिक्शा खड़ा था। इस ई-रिक्शा में लोहे की एंगल लदी हुई थीं, जो दोनों ओर से बाहर निकली हुई थीं। इन एंगलों पर कोई लाल सचेतक कपड़ा भी नहीं लटका था। जब सलमान ई-रिक्शा के पास से गुजरा, तो अचानक लोहे की एंगल उसके चेहरे से टकराई और दाहिनी आंख में घुस गई। इस टक्कर से उसकी दाहिनी आंख पूरी तरह फूट गई और वह लहूलुहान हो गया। घायल सलमान को तुरंत जटिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कैलाश अस्पताल रेफर किया गया। कैलाश अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर भेजने की सलाह दी। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत मिलने से इनकार किया है।
https://ift.tt/K3DkAoY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply