बस्ती पुलिस ने एक गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बकाया 9.20 लाख रुपए न चुकाने के लिए व्यापारी की हत्या की साजिश रची थी और इसे सड़क हादसे का रूप देने का प्रयास किया था। वाल्टरगंज पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर 2025 को गल्ला व्यापारी नीरज सिंह की हत्या के संबंध में थाना वाल्टरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। मेडिकल रिपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के क्रम में, वांछित अभियुक्त लालजी चौधरी को 24 दिसंबर की सुबह मानिक चंद से आगे पेट्रोल पंप के पास पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके साथी संजय सिंह की भूमिका सामने आने पर उसे भी कुछ ही देर बाद पकड़ लिया गया। अभियुक्त लालजी ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक नीरज सिंह उसका मित्र था और उसे धान सप्लाई करता था। इस वर्ष करीब 18.20 लाख रुपए का लेनदेन हुआ था, जिसमें से 9 लाख रुपए लौटाए जा चुके थे, जबकि 9.20 लाख रुपए बकाया थे। बार-बार तगादे से परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची। योजना के तहत, नीरज को रुपए देने के बहाने कार में बैठाया गया। उसे शराब पिलाकर बेहोश किया गया और फिर मारपीट कर अचेत कर दिया गया। बाद में घटना को दुर्घटना दिखाने के लिए सड़क किनारे उसकी बाइक गिराई गई और कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी डिजायर कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
https://ift.tt/bo1LaUS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply