मेरठ के एलेक्जेंडर क्लब में बुधवार को श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें संगठन की आने वाली योजनाओं और ट्रस्ट के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विनीत अग्रवाल शारदा का स्वागत समारोह भी किया गया । महामंत्री गिरीश कुमार बंसल ने बताया कि ट्रस्ट निरंतर प्रगति की ओर है और अग्रसेन धाम में मंदिर निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2026 में है, इसके बाद मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा। इसके साथ साथ ट्रस्ट द्वारा चिकित्सालय के साथ एक डायलिसिस सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां निर्धन मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विनीत अग्रवाल शारदा बने प्रदेश अध्यक्ष
ट्रस्ट के कार्य क्षेत्र को व्यापक बनाने और समाज को जोड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इकाइयों के गठन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश स्तर पर समन्वय के लिए प्रदेश इकाई का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विनीत अग्रवाल शारदा (प्रदेश संयोजक, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा) को सौंपी गई है। अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है।
वैश्य समाज को एकजुट करने का संकल्प
पव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जो विश्वास उन पर जताया है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का कार्य क्षेत्र पूरे भारत में है और प्रदेश इकाई साथ-साथ उन्होंने वैश्य समाज को संगठित करने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। बिखरे हुए वैश्य समाज को एक सूत्र में पिरोकर महाराजा अग्रसेन जी को समर्पित किया जाएगा।
कार्यकारिणी का किया विस्तार
श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने विनीत अग्रवाल शारदा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर माला, शाल, पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अश्वनी गुप्ता जेसंस को मंत्री मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में अरुण अग्रवाल, मुकेश कुमार, राजीव मित्तल, दीपक गुप्ता, राकेश प्रकाश अग्रवाल, पुष्कर अग्रवाल, राजेश गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पलकित अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अशोक गुप्ता और अजय गोयल को शामिल किया गया है।
https://ift.tt/zXN02Rg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply