प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उन्नाव प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई, जिसका उद्देश्य वीवीआईपी कार्यक्रम का सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम गुरुवार को प्रेरणा स्थल, आई.आई.एम. रोड, लखनऊ में प्रस्तावित है। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अखिलेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) प्रेमचंद भी उपस्थित रहे। इसमें वीवीआईपी ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल से लेकर मार्ग सुरक्षा, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट, डॉग स्क्वॉड और खुफिया निगरानी को मजबूत करने पर विशेष जोर रहा। पुलिस अधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। यातायात प्रबंधन को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को कम से कम असुविधा हो। इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की पूर्व योजना तैयार रखने को कहा गया। यातायात पुलिस को समय से पहले तैनात कर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवा और अन्य आवश्यक सेवाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया। संचार व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए वायरलेस और अन्य तकनीकी माध्यमों की नियमित जांच करने को कहा गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि कार्यक्रम का शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और निर्बाध आयोजन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समयबद्धता और आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया। वहीं, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने निर्देश दिया कि फील्ड में तैनात प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाए। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि माननीय प्रधानमंत्री के आगमन कार्यक्रम को पूरी गरिमा, सुरक्षा और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
https://ift.tt/OMZwvD4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply