हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर नेशनल हाईवे 34 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकराओं गांव के पास हुई। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े बाइक सवार चंद्रपाल और महावीर घायल हो गए। महावीर की पत्नी किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायल चंद्रपाल ने बताया कि उनके भाई महावीर और भाभी किशोरी अरतरा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और कुरारा वापस जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बाइक खड़ी करते ही एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके भाई महावीर घायल हो गए, जबकि भाभी किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महावीर को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/1ust8lC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply