मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशीष जैन ने मंगलवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ थावे-सीवान रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठंड के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में डीआरएम विशेष निरीक्षण यान से यात्रा करते हुए थावे-सीवान रेलखंड पर पड़ने वाले स्टेशनों का जायजा लेते रहे। उन्होंने रेल पटरी, सिग्नल व्यवस्था, लेवल क्रॉसिंग और प्लेटफॉर्म की स्थिति का अवलोकन किया। डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड के कारण यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते सुनिश्चित किए जाएं। सीवान स्टेशन पहुंचे DRM विंडो निरीक्षण करते हुए डीआरएम आशीष जैन सीवान स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन अधीक्षक और अन्य रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गई और उनकी प्रगति, गुणवत्ता तथा समय-सीमा की विस्तार से समीक्षा की गई। डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सीवान स्टेशन पर हो रहे सभी कार्य तय समय के भीतर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।इससे पूर्व, डीआरएम ने थावे-सीवान रेलखंड पर स्थित अमलोरी सरसर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। सुरक्षा मानकों के पालन पर दिया जोर उन्होंने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को ट्रैक, सिग्नल और परिचालन व्यवस्था की नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने दोहराया कि यात्रियों की सुरक्षा रेल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
https://ift.tt/TCBbmvf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply