अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर में बुधवार सुबह एक बारहसिंगा जंगल से भटककर घनी आबादी के बीच स्थित कोतवाली परिसर में घुस गया। इस घटना से नगर में कौतूहल का माहौल बन गया। वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को सुरक्षित रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया। यह घटना बुधवार सुबह की है। बताया गया कि बारहसिंगा जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उसे दौड़ाना शुरू कर दिया। अपनी जान बचाने के प्रयास में बारहसिंगा भागते हुए सीधे हसनपुर कोतवाली के भीतर दाखिल हो गया। पुलिसकर्मियों ने अचानक जंगली जानवर को थाने में देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। कोतवाली में घुसने के बाद बारहसिंगा भागकर अस्पताल रोड पर पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन दरोगा सुमित राठी, पलट राम सिंह और बीट प्रभारी ताहिर हुसैन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाल बिछाकर बारहसिंगा को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान जंगली जानवर को देखने के लिए कोतवाली के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि बारहसिंगा रास्ता भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था। टीम ने उसे पूरी तरह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वन्य जीवों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने पर उन्हें चोट न पहुंचाएं और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। इस रेस्क्यू अभियान में वन विभाग से सुमित राठी, वन दरोगा पलट राम सिंह, ताहिर हुसैन सहित पूरी टीम मौजूद रही।
https://ift.tt/itr4Iwb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply