जालौन जिले की पचोखरा रेंज में हरे-भरे पेड़ों की बड़े पैमाने पर अवैध कटाई की जा रही है। नगर कोटरा के पास स्थित जंगल में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं। आरोप है कि इस अवैध कटान में स्थानीय वन रेंज अधिकारियों की मिलीभगत है, जिसके कारण वन विभाग सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जंगल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में हरे पेड़ और पौधे काटे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ों की कटाई सिर्फ रात के अंधेरे में ही नहीं, बल्कि दिनदहाड़े भी की जा रही है। कटी हुई लकड़ियों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से जंगल से बाहर ले जाया जाता है। अवैध रूप से काटी गई इन लकड़ियों को ऊंचे दामों पर बाजार में बेचा जा रहा है। इस पूरे मामले में वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। शिकायतों के बावजूद लंबे समय से यह कटान जारी है, जिसके परिणामस्वरूप जंगल का एक बड़ा हिस्सा साफ हो चुका है। इस संबंध में डीएफओ प्रदीप यादव ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/np0HCSv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply