मोतिहारी के लक्ष्मी नारायण दूबे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक विमर्श का मंच प्रदान करना और संसदीय कार्यप्रणाली से परिचित कराना था। इस अवसर पर अभिभाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘आपातकाल के पचास वर्ष’ रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरकटिया विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक विशाल कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) मृगेंद्र कुमार और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रविरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) मृगेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि विशाल कुमार को पौधा, प्रतीक चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया। राजनीति को सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाने का आह्वान मुख्य अतिथि विशाल कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं से राजनीति को सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने 1975 में लगे आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र का ‘काला अध्याय’ बताया और कहा कि उस दौरान युवाओं ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की थी। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण के लिए सक्रिय राजनीति में भागीदारी का आग्रह किया। प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में संसदीय प्रणाली की समझ विकसित हुई प्राचार्य प्रो.(डॉ.) मृगेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में संसदीय प्रणाली की समझ विकसित हुई है। उन्होंने जिले के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से आए प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया, इसे महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण अवसर बताया। प्रत्येक प्रतिभागी को तीन मिनट का समय दिया गया एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रविरंजन सिंह ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने निर्धारित मानकों के अनुरूप अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रत्येक प्रतिभागी को तीन मिनट का समय दिया गया। प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे प्रतियोगिता दो सत्रों में संपन्न हुई, जिसका मूल्यांकन चार सदस्यीय निर्णायक मंडल ने किया। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी। शाम को प्रथम दस विजेताओं की घोषणा कर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। चयनित प्रतिभागी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/psH3atF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply