अलीगढ़ में युवती का फोटो खींचने का विरोध करने पर हुए पथराव और फायरिंग की घटना में 10 नामजद सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। तीन आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिये। इनमे से एक के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस भी पुलिस को मिला है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही जांच पड़ताल कर रही है। घटना मडराक थाना इलाके से जुड़ी है। गांव समस्तपुर-कीरत के रहने वाले सोमसिंह मेहनत मजदूरी करते हैं। आरोप गांव के एक युवक ने उनकी बेटी का फोन से फोटो खींच लिया। इसकी शिकायत उन्होंने सोमवार सुबह युवक के परिजनों से की। इस पर परिजनों ने युवक का पक्ष लिया । दोनो में विवाद बढ़ गया। जिसके बाद सोमसिंह और उनके परिवार के सदस्य अपने घर वापस आ गए। आरोपी है कि दबंगो ने पीछे से आकर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। ईंट फेंक कर पथराव किया । हमलावर रामवीर ने फायरिंग भी की। लेकिन गोली किसी को लगी नही। घटना से गांव में खलबली मच गई। इस घटना में सोमसिंह के अलावा सोमेष, रजनी, पंकज और विकास घायल हो गए । 10 नामजद व अज्ञात पर कराई FIR घटना में महेश चन्द्र ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमे बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है। बच्चो के विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर अजीत, विवेक, रामवीर, विनोद, सत्यप्रकाश, ब्रजमोहन, रामप्रकाश, सुरेंद्र, मुकेश, अनिल तथा कुछ अज्ञात लोग लाठी-डंडा और सरिया व असलहों से लैस होकर हमलावर कर दिया। आरोपी रामवीर ने तमन्चे से जान से मारने की नीयत से पत्नी पर फायर कर दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। तभी वह (वादी) मौके पर आ गया। ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आरोपी धमकी देकर भाग गए। इधर, इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के मुताबिक, फायरिंग करने वाले रामवीर को तमंचा, कारतूस के साथ और अजीत, सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। तीनो के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/sJmbl39
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply