खगड़िया में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन जेएनकेटी परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय क्विज में चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण और हरित जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता का संचालन पूरी पारदर्शिता और सुव्यवस्थित रूपरेखा के तहत किया गया। निर्णायक मंडल और संचालन समिति के सदस्यों ने प्रश्न-पत्र निर्माण से लेकर पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया। अलौली और मानसी प्रखंड के प्रतिभागियों का दबदबा इस जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अलौली और मानसी प्रखंड के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। अलौली प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघौना की छात्रा सुचिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय मानसी की पंखुड़ी कुमारी और तृतीय स्थान इसी विद्यालय की सुलेखा कुमारी ने हासिल किया। आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया निर्णायक मंडल में उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी, मध्य विद्यालय सोनबरसा (अलौली) के प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल पंडित, शिक्षक मोहम्मद जकाउल्लाह, मोहम्मद शहजाद हसन और राजेश कुमार शामिल थे। निर्णायकों ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया। आगामी राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बेहतर तैयारी करने की सलाह कार्यक्रम के संभाग प्रभारी महेश कांत ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगामी राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता के लिए बेहतर तैयारी करने की सलाह भी दी। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और आयोजकों ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
https://ift.tt/qoeWhHz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply