अयोध्या जिले में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। नई सूची के अनुसार जिले में अब कुल 16,56,924 मतदाता दर्ज किए गए हैं, जो पिछली मतदाता सूची की तुलना में 2.58 प्रतिशत अधिक है। प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मतदाता सूची का निरीक्षण आम जनता 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कर सकेगी। इस दौरान यदि किसी मतदाता को सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से संबंधित आपत्ति दर्ज करानी है, तो वह कर सकता है। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। इस अवधि में 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र नागरिकों के दावे स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची में नाम शामिल करने या हटाने से संबंधित आपत्तियां भी दर्ज की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण संबंधित उपजिलाधिकारी द्वारा 6 जनवरी 2026 तक कर लिया जाएगा। अनंतिम प्रकाशन से पहले जिले में कुल 16,16,190 मतदाता थे, जबकि इस बार 40,734 नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं। आंकड़ों के अनुसार जिले के रुदौली ब्लॉक में सबसे अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं, जबकि मसौधा ब्लॉक में सबसे कम मतदाता हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में मतदाता सूची का निरीक्षण अवश्य कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके।
https://ift.tt/0dvgy3O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply