जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाना बाजार में एक बुजुर्ग महिला और उनके नाती से मारपीट, तोड़फोड़ और 1800 रुपये लूटने के मामले में आखिरकार छह महीने बाद केस दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई, जिससे पीड़ित परिवार को राहत मिली है। यह घटना 4 जून को हुई थी। फूल-माला का व्यवसाय करने वाले परिवार की दुकान पर कुछ युवक आए थे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने बुजुर्ग महिला से गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद वे घर में घुस गए, सामान की तोड़फोड़ की और 1800 रुपये नकद लूट लिए। पीड़ित साहिल के अनुसार, उन्होंने पहले थाना स्तर पर तहरीर दी थी। इसके बाद 6 जून को एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा और 10 जून को रजिस्ट्री द्वारा भी प्रार्थना पत्र भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसी आदेश के बाद छह महीने पुरानी इस घटना पर अब जाकर प्राथमिकी दर्ज हो सकी है। पीड़ित पक्ष ने कहा कि उन्हें न्याय के लिए लंबे समय तक भटकना पड़ा और अब वे पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। थाना प्रभारी विवेक राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आधार पर रिंकू गुप्ता, अंकित गुप्ता, गुड्डू सोनी, मन्नू सोनी, पप्पू सोनी और सोनू सोनी निवासी जाना बाजार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ur1hDiE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply