रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल ने ओरेकल आई केयर हॉस्पिटल (हाई स्ट्रीट, मुरादाबाद) के सहयोग से एक विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को बेहतर नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना और अंधापन निवारण के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 100 मरीजों की अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए 23 जरूरतमंद मरीजों का चयन किया गया। इन सभी चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन ओरेकल आई केयर हॉस्पिटल में पूरी तरह नि:शुल्क किए गए। ऑपरेशन आधुनिक तकनीक से संपन्न हुए, जिससे मरीजों को त्वरित लाभ मिला। शिविर का संचालन रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष अजय मेहरोत्रा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर डॉ. गिरजेश कैन, सचिव डॉ. नितिश गर्ग और कार्यकारी सचिव डॉ. गौरव कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल, तरुण मदान, नीरज गुप्ता, राजीव गुलाटी, संजय मेहरोत्रा, डॉ. रवि गंगल, डॉ. अनुराग खन्ना, ऋषि छाबड़ा, हिमांशु मेहरा, मोहित अग्रवाल और हिमांशु गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष अजय मेहरोत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव ‘सेवा परमो धर्म’ के सिद्धांत पर कार्य करता है और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उसकी प्राथमिकता है। सचिव डॉ. नितिश गर्ग ने ओरेकल आई केयर हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह शिविर पूर्णतः सफल हो सका। शिविर के समापन पर, लाभार्थियों ने रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल और ओरेकल आई केयर हॉस्पिटल की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/PTciHf9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply