नवरात्र के पहले दिन कचरे में मिली नवजात:मेरठ में बेटी को कूड़े के ढेर में छोड़ गई मां
मेरठ में नवरात्र के पहले ही दिन एक नवजात बच्ची का शव मिला है। नवरात्र में जहां आज से देवी पूजा का आरंभ हुआ है। छोटी बच्चियों को देवीरूप में पूजन करने की शुरूआत हुई है उसी दिन एक बेदर्द मां बच्ची को कचरे के ढेर में फेंककर चली गई। मेघदूत के पास नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में मिला।
आते जाते लोगों ने कचरे के ढेर में नवजात का शव देखा इसके बाद पुलिस को बताया। सूचना पर पास ही चौराहे पर ड्यूटी दे रही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कूढ़े के ढेर में बच्ची का शव पड़ा है। इसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक कर रही है आखिर बच्ची को कौन छोड़ गया है।
वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है। जो भी व्यक्ति बच्ची को इस तरह कचरे के ढेर में देख रहा है तो उसके मुंह से यही निकला कि आज तो बेटियों का दिन है, देवी पूजन का दिन है और आज ही किसी ने बच्ची को छोड़ दिया। वो कैसी मां होगी जिसने यह किया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply