नवरात्रि का पहला दिन: मां शैलपुत्री की पूजा शुरू:मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कलश स्थापना के साथ की पूजा-अर्चना
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जिले के प्रमुख समय माता मंदिर में हजारों भक्त सुबह से ही मां के दर्शन के लिए पहुंचे। आज मां नवदुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना का विधान है। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी और फूल-मालाएं अर्पित कीं। साथ ही कलश स्थापना की विधि भी संपन्न हुई।
तस्वीरों में देखिए देवी आराधना… मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। पुलिस बल ने भीड़ पर निगरानी रखी। बैरिकेडिंग की गई और मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। इससे भीड़ का सुचारु प्रबंधन संभव हुआ। धर्मशास्त्रों के अनुसार, मां शैलपुत्री की निष्ठापूर्वक की गई आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती। श्रद्धालु फूल, फल, अक्षत, तिल, जौ, धूप, दीप और नैवेद्य लेकर दुर्गा मंदिरों में पहुंचे। नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की पूजा-अर्चना का क्रम चलेगा। माना जाता है कि इन दिनों में माता के दर्शन से पुण्य की प्राप्ति होती है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply