वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के रमण चौकी के पास स्थित एक एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) में बुधवार की सुबह में युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय युवक लव कुश के रूप में हुई है। लव कुश के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसटीपी प्लांट के आसपास मंगलवार की रात में कुछ युवकों की ओर से पार्टी किए जाने की बात सामने आई है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने शव को फंदे से लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद लंका थाना और रमण चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिजन बोले- हत्या करके शव को लटकाया परिजनों का आरोप है कि लव कुश की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मौके पर ही धरने पर बैठ गए और पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती, शव को नहीं उठने दिया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
https://ift.tt/HMolBYd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply