मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बानियान के निर्देशन में अयोध्या जिले के मिल्कीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत परसावां में सम्पूर्ण स्वास्थ्य संतृप्तता अभियान (पायलट) चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की कुल 6 टीम बनाई गई है। जिनको घर घर जाकर घर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करनी है। साथ ही ग्राम पंचायत के दो स्थानों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट को डिप्लॉय किया गया था। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर उसकी जांच एवं दवाइयों की वितरित किया गया।
परसवा ग्राम पंचायत में कुल 251 घरों का सर्वे किया गया जिसने 1175 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 37 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 16 की आभा आईडी बनाई गई। मोतियाबिंद के बाइपोलर से एवं 24 मोनोपलर 22 ग्रसित व्यक्ति मिले।153 लोगो की टी बी स्क्रीनिंग की गई, 356 की बी.पी.एवं शुगर की जांच, 48 महिलाओं की एच बी एवं एएनसी जांच, 12 बच्चों का टीकाकरण किया गया। खंडासा ब्लॉक एवं हैरिंगटनगंज ब्लॉक में भी यह अभियान चलाया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने बताया कि आगामी दिनों में खंडासा ब्लॉक एवं हैरिंगटनगंज ब्लॉक में भी यह अभियान चलाया जाएगा। मसौधा ब्लॉक एवं बीकापुर ब्लॉक से वहां के अधीक्षक एवं स्वास्थ्य टीम को बुलाया गया था कि वे अपने यहां इस तहर से इस अभियान को देख कर रूप रेखा बनाए।
इस अभियान में डीआईओ पी सी भारती,डिप्टी सीएमओ डॉ दीपक पांडे, डिप्टी सीएमओ डॉ वीपी त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश चौधरी, डॉ नीरज शर्मा, डॉ अरविंद सिंह, डी पी सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, सद्दाम, मनोज त्रिपाठी, विक्रांत वैश, सुशील वर्मा एवं जिले से अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/RlQOcTs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply