रामपुर में घने कोहरे ने एक होमगार्ड की जान ले ली। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के विजईया गांव के पास मंगलवार रात स्कूटी सवार होमगार्ड सड़क से भटककर तालाब में गिर गए। पूरी रात ठंडे पानी में पड़े रहने से उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब में शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पहचान हरकेश सिंह के रूप में हुई है। वह मुरादाबाद जिले के थाना मुंडापांडेय क्षेत्र के मानपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित शहीद-ए-आजम स्टेडियम में थी। ड्यूटी ज्वाइन करने निकले थे परिजनों के मुताबिक, हरकेश सिंह मंगलवार रात करीब 12 बजे स्कूटी से स्टेडियम में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निकले थे। उसी दौरान विजईया गांव के पास सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क का मोड़ दिखाई नहीं दिया और स्कूटी मुड़ने के बजाय सीधे तालाब में जा गिरी। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान खुला राज हादसे की जानकारी किसी को रात में नहीं हो सकी। बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों की नजर तालाब में पड़े शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले में पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। परिवार में मातम घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि यदि कोहरा इतना घना न होता तो यह हादसा नहीं होता। रात भर ठंडे पानी में पड़े रहने के कारण हरकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से होमगार्ड विभाग और स्थानीय पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है।
https://ift.tt/ys9r1vP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply