संभल में हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें जावेद हबीब या उनके अधिवक्ता की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें जावेद हबीब के भाई या वकील के संभल आने की खबरें मिली थीं, लेकिन उनसे किसी ने बात नहीं की। पीड़ित सरफराज हुसैन ने जानकारी दी कि पिछले दो दिनों से जावेद हबीब के भाई और वकील के संभल आने की खबरें चल रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें या उनकी टीम के किसी सदस्य को कोई संदेश या कॉल नहीं मिली है। सरफराज ने यह भी कहा कि यदि संपर्क किया जाता है तो वे सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद सादिक ने बताया कि जावेद हबीब, अनोस हबीब और सैफुल की तरफ से उन्हें कोई कॉल नहीं आई है और न ही कोई समाधान का प्रयास किया गया है। उन्होंने दोहराया कि उनकी एफआईआर संभल के थाना रायसत्ती में दर्ज है। सादिक ने अपील की कि धोखाधड़ी करने वालों को कड़ी सजा मिले और उनके पैसे वापस दिलाए जाएं। उन्होंने संभल पुलिस-प्रशासन पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि एफआईआर में दर्ज उनकी मूल राशि वापस मिलनी चाहिए। संभल के थाना रायसत्ती पुलिस ने 32 पीड़ितों की शिकायत पर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और स्थानीय निवासी सैफुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फॉलोसिकल ग्लोबल कंपनी बनाकर लोगों से 5 से 7 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों का पैसा वापस कराया जाएगा। पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 अगस्त 2023 को रॉयल पैलेस सरायतरीन में FLC कंपनी के बारे में एक मीटिंग हुई थी। सैफुल ने 70 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन देते हुए कहा था कि नुकसान होने पर समस्त जिम्मेदारी उनकी होगी। एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि देश छोड़कर ना जाए इसके लिए जावेद हबीब उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट जारी किया है, पूछताछ करने के लिए पुलिस दिल्ली आवास पर गई थी और अब मुंबई जाने की तैयारी है।
https://ift.tt/A8s4oZe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply