सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल:फतेहपुर के बिंदकी में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक जिला अस्पताल रेफर
फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शहजादीपुर नहर पुल के पास दिलावलपुर मोड़ पर सुबह 8:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार जाफरगंज के समसपुर निवासी 22 वर्षीय महेश (पुत्र कमलेश) की मौत हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महेश के साथ बाइक पर सवार उसी गांव का 23 वर्षीय अभिषेक (पुत्र शिव पूजन) भी घायल हुआ। उसे बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दूसरी बाइक पर दिलावलपुर गांव के दो मजदूर सवार थे। 30 वर्षीय अंकित (पुत्र राजेंद्र) और 25 वर्षीय संतु (पुत्र शिरोक) दोनों घायल हो गए। अंकित की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, मृतक महेश और अभिषेक नवरात्र के पहले दिन जोनिहा कस्बे से सामान खरीदकर अपने गांव लौट रहे थे। वहीं अंकित और संतु अपने गांव दिलावलपुर से दलेलखेड़ा गांव मजदूरी करने जा रहे थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply