मऊ पुलिस ने बलिया जिले के बेल्थरारोड निवासी दो युवकों की हत्या के मामले में तीन और अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने यह घोषणा की। इस हत्याकांड में समीर कुमार उर्फ मंटू की पीट-पीटकर और आयुष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक समीर कुमार के भाई सूरज कुमार ने मऊ जिले के रामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें रॉबिन सिंह पुत्र मनोज सिंह (चन्दापार, रामपुर), अभिनाश सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र रामानन्द सिंह (डुमरी, रामपुर), गौरव यादव पुत्र प्रेमराज (सिहुरी, भिमपुरा, बलिया) और अफीफ पुत्र इजहुल (ढिलई फिरोजपुर, रामपुर) सहित दो अज्ञात व्यक्तियों को नामजद किया गया था। मामले के मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपए के इनामी रॉबिन सिंह ने शनिवार देर रात मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सुबोध सिंह और अफीफ समेत दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र में हुए इस हत्याकांड में अब तक कुल पांच लोग जेल जा चुके हैं। बीते 22 दिसंबर को जिन तीन अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, उनमें सोनू राजभर पुत्र धनंजय राजभर (अजोरपुर, रामपुर), सैफ पुत्र मुहर्रम (लखनौर, रामपुर) और आकाश पुत्र नागेंद्र उर्फ मजनू (डुमरी, रामपुर) शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मुख्य आरोपी रॉबिन सिंह के घर पर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने पहुंचकर जमीन का सीमांकन किया है। यदि कोई अवैध निर्माण या अतिक्रमण पाया जाता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HhLiKYS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply