हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में यूपी के 5 पेंटरों के लिए कोयले की अंगीठी साइलेंट किलर बन गई। काल इन पेंटर को उनके घर-परिवार से 80 किलोमीटर दूर खींच लाया। दो दिन पहले रविवार को ही ये लोग सहारनपुर से कुरुक्षेत्र के जिला जेल के पास स्टर्लिंग होटल पहुंचे थे। मरने वालों में शेखपुरा कदीम के ठेकेदार नूर (30), उसका छोटा भाई सोनू (28), रोशनपाल (45) व रोशनपाल का साला रामकुमार (42) और काजीपुर गांव का मदन पाल (40) शामिल है। कुछ दिन पहले ही ठेकेदार नूर ने स्टर्लिंग होटल में बने नए कमरों में पेंट करने का ठेका लिया था। स्टाफ के लिए बनाए कमरे दरअसल, होटल के ओनर आनंद बजाज ने होटल के साथ ही अपने स्टाफ के लिए 10-12 कमरे बनाए थे। इससे पहले होटल का स्टाफ कुरुक्षेत्र में एक कोठी किराए पर लेकर रह रहा था। अब उनको कोठी खाली करनी थी। इसलिए ओनर ने स्टाफ के लिए होटल के पास ही उनके ठहरने का इंतजाम करवा दिया। पूरे गांव में शोक की लहर मंगलवार को जैसे ही शेखपुरा कदीम गांव में एक साथ 2 भाई और जीजा-साले की मौत की खबर पहुंची, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उनके घर में चीख-पुकार मच गई। सोनू और नूर की मौत की खबर उनकी बुजुर्ग मां भूरी को नहीं दी गई है। 4 महीने पहले हुई नूर की शादी करीब 4 महीने पहले ही नूर की शादी हुई थी। नूर ने अपने बड़े भाई सोनू की शादी पहले करवा दी थी। सोनू की शादी को करीब 4 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसके पास कोई संतान नहीं है। इन दोनों भाइयों पर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। रात को हुई पत्नी से बात रोशनपाल की पत्नी मुनेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मुनेश ने बताया कि मंगलवार रात को उसकी अपने पति के साथ फोन पर आखिरी बार बात हुई थी। उसके पति ने बताया कि कुछ देर पहले ही उन्होंने खाना खाया है। अब सोने जा रहे हैं और सुबह से जल्दी काम स्टार्ट करेंगे, लेकिन सुबह फोन बंद मिला। मुनेश के भाई की भी हुई मौत हादसे में मुनेश देवी के भाई रामकुमार की भी मौत हो गई। रामकुमार और रोशनपाल एक साथ ही काम करते थे। रोशनपाल के 3 बच्चे हैं, जिनमें बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि 2 बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। मुनेश देवी के परिवार पर भी दोहरी मार पड़ी है। अकेला कमाने वाला था मदन काजीपुर गांव का मदन पाल भी ठेकेदार नूर के साथ काम करने के लिए आया था। मदन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था। मदन की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी बेसुध हो गई। मदन जल्दी काम खत्म करके वापस आने की बात कहकर आया था। मदन अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया। 21 दिसंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचा था पेंट का ठेका लेने के बाद नूर 21 दिसंबर यानी रविवार रात को अपने भाई सोनू, रोशन, रामकुमार और मदन लाल को लेकर कुरुक्षेत्र पहुंचा था। सोमवार को काम करने के बाद वे शाम को होटल में बने कमरे में रेस्ट करने के लिए आ गए। पुलिस आज करवाएगी पोस्टमॉर्टम सुबह पांचों पेंटर मृत पाए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया। साथ ही उनके परिवार को सूचना दी। पुलिस आज बुधवार को उनके शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी। पुलिस ने शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई है।
https://ift.tt/rM4tpNk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply