कानपुर के कल्याणपुर में एक सड़क दुर्घटना के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद अब दोबारा जांच की जाएगी। घायल करीब 6 महीने से कोमा में है। अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर यह कार्रवाई एक युवती की गुहार के बाद की जा रही है। कल्याणपुर के बैरी निवासी ट्विंकल यादव ने अपर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर बताया कि उनका भाई आशीष यादव ऑनलाइन गेम खेलता था। 26 जून को आशीष ने साढ़े तीन लाख रुपये जीते थे। अपना खाता न होने के कारण उसने यह राशि एक दोस्त के खाते में भेजी थी। उसी दिन आशीष अपने दो दोस्तों के साथ कहीं गया था। लगभग दो घंटे बाद दोस्तों ने परिजनों को बताया कि इंद्रानगर में एक अज्ञात वाहन से आशीष की बाइक की टक्कर हो गई है और उन्हें भी चोटें आई हैं। परिजन आशीष को गंभीर हालत में सर्वोदय नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। लगभग एक महीने बाद उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी भी कोमा में है। परिवार का कहना है कि इलाज में घर के गहने बिक गए हैं और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ट्विंकल यादव के अनुसार, घटना के बाद परिजनों ने दोस्तों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में आशीष के अन्य दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर ट्विंकल ने कुछ विसंगतियां पाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि चार पहिया वाहन से टक्कर की बात कही गई थी, जबकि आसपास के किसी सीसीटीवी कैमरे में घटना की पुष्टि नहीं हुई। आशीष की बाइक पर भी कोई खरोंच नहीं थी, हालांकि उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। दोस्तों ने भी चोट लगने की बात कही थी, लेकिन उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। अपर पुलिस आयुक्त कपिल देव ने पूरे मामले की पुनः विवेचना कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/o8iFXd3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply