प्रयागराज में स्वच्छ, हरित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। मंगलवार को लीडर रोड डिपो से चार जिलों- वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और लखनऊ के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, ये बसें यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और भरोसेमंद सफर देंगी। शून्य उत्सर्जन वाली ये बसें वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करेंगी, डीजल पर निर्भरता घटाएंगी तथा ईंधन खर्च में भारी बचत सुनिश्चित करेंगी।इससे सार्वजनिक परिवहन सस्ता, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ बनेगा। यह प्रयागराज सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के अनुरूप है। खासकर प्रयागराज, अयोध्या व वाराणसी जैसे धार्मिक-पर्यटन केंद्रों के बीच हरित कनेक्टिविटी मजबूत होगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक (वित्त) शिव कुमार गुप्ता और सिविल लाइंस डिपो प्रभारी डीके तिवारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qrvXBp9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply