25 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक ताजमहल, आगरा किला सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। इस दौरान पर्यटकों की आवाजाही को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए तय रूट और प्रतिबंध लागू रहेंगे। पुलिस के अनुसार, पर्यटकों के वाहनों का प्रवेश कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड के रास्ते ताजमहल पार्किंग तक कराया जाएगा। यमुना किनारा मार्ग पर किसी भी प्रकार के पर्यटक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर बढ़ने वाली पर्यटक संख्या को ध्यान में रखते हुए यह ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, ताकि पर्यटकों को व्यवस्थित, सुरक्षित और परेशानी-मुक्त भ्रमण सुविधा मिल सके। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर पर्यटक ट्रैफिक कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर संपर्क कर सकते हैं। यह रहेगा निर्धारित रूट और प्रतिबंध दिल्ली, मथुरा, कानपुर और फिरोजाबाद की ओर से आने वाली पर्यटक बसें कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट, फतेहाबाद रोड पहुंचेंगी। वाटरवर्क्स से जीवनी मंडी होते हुए ताजमहल या आगरा किला की ओर किसी भी प्रकार के पर्यटक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पर्यटकों की सहायता के लिए प्रमुख चौराहों और पार्किंग स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए
https://ift.tt/WZePqpl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply