अंबेडकरनगर के आलापुर विधानसभा क्षेत्र में हंसवर-आरोपुर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 16.93 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के तहत प्रति किलोमीटर 241.92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह परियोजना एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय के प्रस्ताव पर व्यय एवं वित्त समिति द्वारा अनुमोदित की गई है। लोक निर्माण विभाग ने इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ. पांडेय ने अपने प्रस्ताव में इस मार्ग की आवश्यकता और औचित्य पर प्रकाश डाला था। यह मार्ग टांडॉ से हंसवर-कटोखर और आरोपुर को सीधे जोड़ता है। डॉ. पांडेय ने बताया कि इससे कई जनपदों, स्थानीय गांवों और बाजारों की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा। टांडॉ से हंसवर तक 15 किलोमीटर लंबाई और सात मीटर चौड़ाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। हालांकि, बसखारी से मेंहदीघाट मार्ग और बसखारी, जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर मार्ग को जोड़ने वाले सात मीटर का कार्य अभी अधूरा है। मेंहदीघाट पर अक्सर बालू खनन के कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अधिक रहता है। इस मार्ग के पूर्ण होने से तहसील आलापुर, बिड़हर, टांडॉ, आजमगढ़ और संतकबीरनगर जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। यह परियोजना विधानसभा के कटोखर, मूसेपुर कला, हंसवर, हिसामुद्दीनपुर पिपरा, समुदा, मकरही, भदया, आरोपुर, इंदईपुर, गोहिल्ला, रामनगर, बसखारी और जहांगीरगंज सहित कई गांवों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। इसके अतिरिक्त, यह मार्ग बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, अयोध्या, आजमगढ़, सुलतानपुर और जौनपुर जैसे जनपदों को भी आपस में सीधे जोड़ेगा। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र की एक बड़ी समस्या दूर हो जाएगी।
https://ift.tt/rQaI3k0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply