उन्नाव में नशे की हालत में बाइक पर जा रहे दो होमगार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों होमगार्ड संतुलन बिगड़ने पर सड़क पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना शहर के आवास विकास क्षेत्र में अखिलेश्वर मंदिर के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों होमगार्ड नशे में लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को होमगार्ड बताया और दही थाना क्षेत्र में तैनात होने की जानकारी दी। एक स्थानीय व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कई यूजर्स ने टिप्पणी की है कि जब कानून-व्यवस्था के जिम्मेदार ही लापरवाही करेंगे, तो आम जनता से अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है। वायरल वीडियो में दोनों होमगार्ड नशे की हालत में ठीक से बात कर पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि आवास विकास जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वीडियो की सत्यता की पड़ताल की जा रही है। यदि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति होमगार्ड कर्मी पाए जाते हैं और ड्यूटी के दौरान नशे में होने की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hWeHaug
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply