गोरखपुर के एम्स इलाके में मां की डांट से नाराज होकर 16 साल का बेटा घर से भाग गया। भागते समय साथ में घर की अलमारी में रखे 10-10 ग्राम के दो सोने के बिस्किट भी लेकर गया। महिला ने एम्स थाने में तहरीर देकर बेटे के लापता होने की सूचना दी। एम्स पुलिस केस दर्ज कर लड़के की तलाश में जुट गई है। अब विस्तार से जानें पूरा मामला एम्स थाना क्षेत्र के झरना टोला न्यू टीचर कालोनी में रहने वाली जया सिंह ने तहरीर देकर बेटे के लापता होने की सूचना दी। जया ने बताया कि मेरे पति मोहन सिंह दुबई में एक कंपनी में काम करते हैं। मेरे दो बेटे हैं। छोटा बेटा 16 साल का है, वह इंग्लिश मीडियम स्कूल में हाई स्कूल में पढ़ाई करता है। वह थोड़ा मनबढ़ किस्म का है। हमेशा बदमाशी करता रहता है। इसलिए उसे डांटती टोकती रहती हूं। 21 दिसंबर को मेरा बेटा काफी देर तक बाहर घूमकर आया। उसे मैंने डांटकर पूछा कि कहां गए थे। वह कुछ भी नहीं बता रहा था। तब मैंने उसकी अच्छे से खबर ली। शाम करीब 5 बजे वह घर से बिना बताए अलमारी से 10-10 ग्राम के दो सोने के बिस्किट लेकर चला गया। काफी देर तक उसकी खोजबीन की। कहीं उसका पता नहीं चला। रिश्तेदारों और बेटे के दोस्तों से बात करने के बाद रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी उसकी तलाश की। लेकिन कहीं उसकी कोई खबर नहीं मिली। मेरे दो बेटे हैं। पति बाहर रहते हैं। ऐसे में घबरा गई कि कहीं मेरे बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। इसलिए अपने बड़े बेटे के साथ जाकर सोमवार को एम्स थाने में सूचना दी। पुलिस से बातचीत कर एप्लीकेशन भी दिया। जिस आधार पर एफआईआर लिखी गई। उसकी एक कॉपी मुझे भी दी गई है। इस घटना की जानकारी मेरे पति को दुबई में दे दी। वह भी बहुत परेशान हैं। बार-बार काम छोड़कर घर आने के लिए कह रहे हैं। मैंने उनसे मना किया कि बेटा नाराज होकर निकला है, जल्दी मिल जाएगा। यह कहते हुए बेटे काे यादकर जया रोने लग रही हैं। जया ने बताया कि पति दुबई से सोने के बिस्किट लाए थे। सिलीगुड़ी मिली लोकेशन एम्स पुलिस लड़के की तलाश में कुछ लोगों से पूछताछ की है। इस दौरान उसके एक दोस्त का पता सिलीगुड़ी का मिला है। पुलिस के मुताबिक, लड़के की सिलीगुड़ी लोकेशन मिल रही है। पुलिस बहुत जल्द ढूंढकर घरवालों को सौंपने की बात कह रही है। इस संबंध में एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम लापता लड़के की तलाश में लगाई गई है। बहुत जल्द उसे ढूंढ निकाला जाएगा।
https://ift.tt/scNjQu0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply