एजुकेशन रिपोर्टर|दरभंगा इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, दरभंगा द्वारा मंगलवार को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक एवं संवेदनशील वातावरण को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के निजी सचिव राजीव रंजन द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत एवं अभिनंदन के साथ की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने मुख्य वक्ता डॉ. कीर्ति चौरसिया, सहायक प्राध्यापक, मनोविज्ञान विभाग, मिल्लत कॉलेज, दरभंगा का परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव, दुर्व्यवहार एवं शोषण के प्रति सभी कार्मिकों और विद्यार्थियों को सजग एवं संवेदनशील रहने की आवश्यकता पर बल दिया। मनोवैज्ञानिक डॉ. कीर्ति चौरसिया ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की विशाखा गाइडलाइंस की जानकारी दी तथा इसकी पृष्ठभूमि के रूप में भंवरी देवी प्रकरण का उल्लेख किया। उन्होंने कार्यस्थल की व्यापक परिभाषा स्पष्ट करते हुए बताया कि स्कूल, कॉलेज, खेल परिसर, कार्यालय, अस्पताल अथवा कोई भी प्रतिष्ठान, जहां व्यक्ति कार्य करने या सेवा प्राप्त करने जाता है, कार्यस्थल की श्रेणी में आता है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न, अश्लील गीत, संकेत, घूरना, फब्तियां कसना अथवा अश्लील चित्र या वीडियो दिखाना पूर्णतः निषिद्ध है। ऐसे मामलों में पीड़ित के पास आंतरिक शिकायत समिति या पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का अधिकार होता है। उन्होंने सभी से कार्यस्थल पर गरिमापूर्ण एवं मर्यादित आचरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन सहायक अशोक कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस कार्यशाला में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा इग्नू के शिक्षार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply