DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोरखपुर में इलाज कराने गई महिला को बेहोश कर रेप:मेडिकल स्टोर में न्यूड कर वीडियो बनाया, 3 महीने तक ब्लैकमेल किया

गोरखपुर में महिला से रेप करने का मामला सामने आया। आरोप है कि न्यूड वीडियो बनाकर 3 महीने तक ब्लैकमेल किया गया। महिला ने पुलिस को बताया- मैं एक मेडिकल स्टोर पर इलाज कराने गई थी। संचालक ने घबराहट की दवा बताकर बेहोशी की दवा पिला दी। मेडिकल स्टोर बंद करके रेप किया। संचालक ने वीडियो भी बना लिया। होश आने पर महिला ने रोते हुए पुलिस से शिकायत की। मेडिकल स्टोर संचालक ने धमकी दी कि अगर शिकायत करोगी तो वीडियो वायरल दूंगा। इसके बाद संचालक वीडियो से ब्लैकमेल कर 3 महीने तक जबरन महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला का पति दुबई में रहता है, उसके 3 बच्चे हैं। परेशान आकर महिला ने भी शारीरिक संबंध बनाते हुए चुपके से वीडियो बना लिया। फिर खोराबार थाने जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब सिलसिलेवार पूरा मामला पढ़िए… खोराबार इलाके में रहने वाली 30 साल की महिला ने बताया कि उसके 3 छोटे बच्चे हैं। पति दुबई मेंं एक कंपनी में काम करते हैं। यहां ससुराल में सास-ससुर से अलग बच्चों के साथ रहती है। महिला ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर मजनू चौराहे पर स्थित मंजू मेडिकल स्टोर पर दवा इलाज कराने जाती थी। महिला ने बताया कि 19 सितंबर को दोपहर में मेरी तबीयत अचानक खराब हो गई, मुझे घबराहट हो रही थी। तब 12:30 बजे मंजू मेडिकल स्टोर गई। वहां पर संचालक किशुन गुप्ता को सारी बात बताई। संचालक मुझे अंदर ले गया। वहां घबराहट की दवा कहकर कुछ पिलाया। इसके बाद थोड़ी देर लेटने के लिए कहा। दवा पीने के बाद मैं बेहोश गई। होश आने पर मेरे कपड़े शरीर पर नहीं मिले
दोपहर करीब 2 बजे मुझे होश आया। तब मेरे बाल बिखरे हुए थे। मेरे सारे कपड़े निकले हुए थे। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ गलत काम किया गया है। रोते हुए किशुन गुप्ता को बोला कि ऐसा क्यों किया? अब थाने जाकर इसकी शिकायत करूंगी। तब उसने अपनी जेब से एक मोबाइल निकाला। मोबाइल की गैलरी खोलकर वीडियो दिखाया। जिसमे न्यूड होकर वो मेरे साथ गलत काम कर रहा था। वीडियो देखकर मेरे होश उड़ गए। वहीं रोने लगी। तब किशुन ने मुझे धमकी दी कि अगर कहीं इसकी शिकायत करोगी तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। मेरे साथ तुम्हारी भी बदनामी होगी। कहीं का नहीं छोड़ूंगा। यह सब सुनकर मैं काफी डर गई। चुपचाप घर जाकर बच्चों को संभालने लगी। किसी से कुछ नहीं बताया। ब्लैकमेल कर बनाने लगा शारीरिक संबंध
कुछ ही दिन बाद मेरे नंबर पर मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता की कॉल आई। उसने बोला- आजकल कहां रह रही हो, दिख नहीं रही हो। जल्दी से मेडिकल स्टोर पर आओ जरूरी काम है। उसके गलत इरादे भांपकर मैंने आने से इन्कार कर दिया। तब उसने धमकी दी कि जल्दी से तुम नहीं आई तो वीडियो सभी जगहों पर वायरल कर दूंगा। कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा। उसकी धमकी सुनकर बहुत डर गई। बदनामी से बचने के लिए मेडिकल स्टोर गई। वहां 2 घंटे तक मेरे साथ उसने शारीरिक संबंध बनाया। मन भर गया तो मुझे घर भेज दिया। उस दिन के बाद से आए दिन उसकी कॉल आने लगी। रोज मुझे दोपहर के समय मेडिकल स्टोर पर बुलाने लगा। मजबूरी में मुझे भी जाना पड़ता था। मना करने पर गाली से बात करता था। मैं बुरी तरह फंस गई थी, समझ में नहीं आ रहा था, इस दलदल से कैसे निकलूं। तीन माह तक उसके हवस का शिकार होती रही। 17 दिसंबर को संबंध बनाते समय वीडियो बनाया
महिला ने बताया कि अब मैं मेडिकल स्टोर संचालक की गुलाम बन गई थी। जब मर्जी करता था, अपनी प्यास बुझाने के लिए मुझे बुला लेता था। 17 दिसंबर को घर पर कुछ काम कर रही थी। उसने दोपहर के समय फिर कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मैंने इन्कार किया, लेकिन वह नाराज होकर गालियां देने लगा। तब मैंने उससे छुटकारा पाने के लिए रिस्क लिया। दोपहर के समय अपनी बेटी का मोबाइल लेकर संचालक से मिलने गई। मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही वह मुझे हमेशा की तरह अंदर ले गया। करीब एक घंटे तक उसके साथ रही। उसने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। तब मैंने अपने मोबाइल से संबंध बनाते समय वीडियो बना लिया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे शक हुआ। वह मेरा मोबाइल चेक करने लगा। लेकिन लॉक होने की वजह से वह खोल नहीं पा रहा था। संचालक ने बोला कि मुझे पूरा यकीन है कि वीडियो बनाई हो। मुझे मोबाइल चेक करना है। तब मैंने विश्वास दिलाया कि ऐसा नहीं है। यह मोबाइल मेरी बेटी का है, लॉक खोलने का पासवर्ड भी वही जानती है। काफी देर तक वह मोबाइल खोलने का प्रयास किया। बाद में विश्वास में लेकर वहां से किसी तरह निकली। अब मुझे उससे छुटकारा पाना था। इसलिए खोराबार थाने जाकर तहरीर दी। इस संबंध में खोराबार थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। …………………..


https://ift.tt/VmNtonx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *