पटना|ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच बदमाशों को जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राघोपुर के विनय कुमार, सूरज कुमार, खेमनीचक के छोटू कुमार और दो नाबालिग को पकड़ा। विनय और सूरज कंकड़बाग इलाके में रहते हैं। विनय ऑटो का मालिक है और सूरज उसका चालक। इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल और एक ऑटो जब्त किया। यह गिरोह यात्रियों को ऑटो में बिठा कर उनका मोबाइल चुरा लेता है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने यह जानकारी दी। दरअसल, जक्कनपुर थानेदार को सूचना मिली कि मीठापुर बाइपास के पास ऑटो लिफ्टर गैंग के कुछ बदमाश देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस मीठापुर पहुंची। पुलिस को देख ऑटो में बैठ कर दो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने अपना नाम विनय और सूरज बताया। कहा कि वे लोग यात्रियों का मोबाइल चुराते हैं। चोरी के मोबाइल को छोटू और दोनों नाबालिगों को बेच देते हैं। विनय और सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने छोटू और दो अन्य को गिरफ्तार किया। सभी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह बीते छह महीने में यात्रियों के 50 मोबाइल चुरा चुका है।
https://ift.tt/afBQCeO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply