DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक, रूपरेखा पर गहन मंथन

भास्कर न्यूज|दरभंगा दरभंगा महोत्सव के बहुप्रतीक्षित सातवें संस्करण के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. विनय मिश्रा ने की। इस अवसर पर महोत्सव की कार्यकारिणी के गठन, सदस्यों के चयन और आगामी आयोजन की समग्र रूपरेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि दरभंगा महोत्सव को और अधिक व्यापक, समावेशी तथा जनभागीदारी से जुड़ा बनाया जाए, ताकि समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में अभिषेक कुमार झा ने महोत्सव के कार्यक्रमों की संभावित तिथियों को लेकर एक प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न वर्गों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए आयोजन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। इसके आधार पर ही अंतिम तिथियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए तीन सदस्यों की एक टीम गठित की जाएगी, जिसे कार्यक्रमों की संरचना, समय-सारिणी और आयोजन के विभिन्न पहलुओं पर कार्य करने का दायित्व सौंपा गया। सभी सदस्यों ने दरभंगा महोत्सव को इसकी सांस्कृतिक गरिमा, ऐतिहासिक पहचान और लोक परंपराओं के अनुरूप भव्य एवं यादगार बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव रखे। साथ ही महोत्सव की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास और सक्रिय सहयोग का भरोसा भी जताया। बैठक में अजीत मिश्रा, कोषाध्यक्ष केशव चौधरी, अर्जुन कुमार, रोहित तिवारी, सुभाष झा, कृष्णमोहन झा, आदर्श कुमार, रजत रंजन, रणवीर चौधरी सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।


https://ift.tt/5v0HmRQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *