तारडीह |उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाखड़वार के शिक्षकों की ओर से गृह सर्वेक्षण अभियान चलाकर विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों की पहचान कर उनके भविष्य को बेहतर बनाना है। शिक्षकों की टीम ने गांव में लगभग 30 से 35 घरों का सर्वे किया। सर्वे के दौरान कुछ बच्चों के नाम अन्यत्र स्थानांतरित पाए गए, जिन्हें नाम हटाने के लिए चिह्नित किया गया। वहीं 10 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए, जिनका नाम पुनः विद्यालय में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।सर्वे के क्रम में शिक्षकों ने अभिभावकों से मिलकर बच्चों की पढ़ाई, नियमित उपस्थिति और सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही अभिभावकों को विद्यालय से जुड़ी योजनाओं, सुविधाओं और बच्चों को स्कूल भेजने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
https://ift.tt/erX9ZQD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply