सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नौतन पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी (पुत्र मजीद अंसारी) के रूप में हुई है। सलाउद्दीन अपने रिश्तेदारों से मिलने सिवान आए थे। देर शाम किसी काम से बाहर निकलते समय नौतन पुल के पास यह हादसा हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद घायल पटना रेफर हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सलाउद्दीन को सड़क पर तड़पता देखा और तुरंत मदद की। स्थानीय लोगों ने उसे निजी वाहन से सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। हालांकि, परिजनों ने सलाउद्दीन को पटना की बजाय गोरखपुर ले जाने का फैसला किया है, जहां उन्हें बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद है। परिजनों ने बताया कि उन्हें दुर्घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। उन्होंने समय पर मदद करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। घटना की सूचना मिलते ही नौतन थाना प्रभारी शशि रंजन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/vzWt05d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply