भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख नूतन देवी ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव रंजन ने किया। बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए रणनीति तैयार की गई। उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। जनप्रतिनिधियों ने लोक कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। इसमें खासकर शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास परियोजना, कृषि, मनरेगा, पीएचईडी और आपूर्ति विभाग से जुड़े सवाल प्रमुख थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने आश्वासन दिया कि अगली बैठक से पहले सदस्यों द्वारा लाए गए प्रस्तावों पर अमल किया जाएगा। बैठक में उप-प्रमुख चांदनी देवी, बीईओ अमित राज, एमओ रवि कुमार और बीएओ अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
https://ift.tt/l2RnvF0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply