आगरा ताज महोत्सव-2026 का आयोजन फरवरी में होने जा रहा है, और इस बार इसकी थीम का चयन आम जनता से सुझाव लेकर किया जाएगा। ताज महोत्सव समिति ने आम जन-मानस से स्व-रचित थीम आमंत्रित की है, जो 15 जनवरी 2026 तक ईमेल या डाक से भेजी जा सकती हैं। सचिव, ताज महोत्सव समिति ने बताया कि चयनित थीम के रचियता को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। ताज महोत्सव-2026 की तैयारियों के सम्बन्ध में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में ताज महोत्सव समिति की बैठक हुई, जिसमें आयोजन स्थल, टेंडर, स्टालों की बुकिंग और कलाकारों के आवेदन आदि पर चर्चा की गई। इस बार ताज महोत्सव में 5.71 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें बॉलीवुड नाइट में इस बार किसी बड़े कलाकार को बुलाया जाएगा। वहीं 20 जनवरी तक स्थानीय कलाकार की सूची भी तैयार हो जाएगी। ताज महोत्सव-2026 का आयोजन दो स्थलों पर किया जा सकता है, जिसमें एक आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट के पास बने मैदान और दूसरा, तोरा चौकी के पास स्थल (लगभग 27 एकड़) शामिल हैं। आयोजन हेतु विभिन्न टेंडरों की टाईम लाईन के बारे में अवगत कराया गया कि इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट हेतु एजेंसी, बैनर-होर्डिंग्स एवं प्रिन्ट डिजायन एजेंसी आदि के टेण्डर जारी किए जा चुके हैं। ताज महोत्सव-2026 में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा, और मुख्य मंच के अलावा मैदान में एक अलग से छोटा मंच बनाया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन स्थानीय व बाल कलाकारों को कला प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
https://ift.tt/thy0vI4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply