दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आवंतिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वुयान ख्रू क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान की गई। ऑपरेशन को आवंतिपोरा पुलिस, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद अहमद हाजम के रूप में हुई है। वह अब्दुल राशिद हाजम का बेटा है और त्राल के गुलाब बाग का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अधिकारियों के मुताबिक जावेद अहमद आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था और पंपोर, त्राल और आवंतिपोरा इलाकों में सक्रिय आतंकियों तक हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने में शामिल था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पुराना मोर्टार शेल मिला, BDS ने नष्ट किया जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट में सोमवार को पुलिस थाने के पास पुराना और जंग लगा मोर्टार शेल मिला। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते (BDS) को बुलाया गया। इलाके की घेराबंदी कर जांच के बाद मोर्टार शेल को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। गोवा नाइटक्लब आग- कोर्ट ने लूथरा ब्रदर्स की पुलिस रिमांड 26 दिसंबर तक बढ़ाई गोवा के नाइटक्लब में आग लगने के मामले में मापुसा की कोर्ट ने सोमवार को लूथरा ब्रदर्स सौरभ और गौरव की पुलिस रिमांड 26 दिसंबर तक बढ़ा दी। साथ ही मापुसा JMFC कोर्ट ने अजय गुप्ता को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। गुप्ता नाइटक्लब के तीसरे पार्टनर हैं। लूथरा ब्रदर्स बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के को-ओनर हैं, जिसमें 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी, और कई अन्य घायल हो गए थे। 16 दिसंबर को थाईलैंड से डिपोर्ट होने के बाद लूथरा बंधुओं को दिल्ली से गोवा लाया गया। 17 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद उन्हें गोवा लाकर मापुसा JMFC कोर्ट में पेश किया गया, जहां 5 दिन की पुलिस कस्टडी मिली। TMC से सस्पेंड हुमायूं कबीर ने बनाई जनता उन्नयन पार्टी, 6 दिसंबर को बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखी पश्चिम बंगाल के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) का ऐलान किया। बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। 6 दिसंबर को कबीर ने रेजिनगर में मस्जिद की नींव रखी थी। कबीर ने बताया कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में राज्य की 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। खुद 2 विधानसभा रेजिनगर और बेलडांगा से चुनाव लड़ेंगे। कबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनका राजनीतिक लक्ष्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है। कबीर ने कहा कि ममता बनर्जी अब वैसी नहीं रहीं, जैसी मैं उन्हें जानता था। वह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। हुमायूं कबीर पिछले दस सालों में TMC, कांग्रेस और BJP से जुड़े रहे हैं। 2015 में TMC से निकाले जाने के बाद उन्होंने 2016 का चुनाव निर्दलीय लड़ा, फिर कांग्रेस और BJP में रहे। 2021 में TMC में लौटकर भरतपुर से विधायक बने। केरल के जिला अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट, देश के इतिहास में जिला लेवल के अस्पताल में पहली बार केरल के एर्नाकुलम जिला अस्पताल में सोमवार को हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है। हार्ट केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले शिबू (47) का था, जिसका एक्सीडेंट हुआ था। उसे डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया था। इसके बाद शिबू के परिवार ने उसके ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लिया था। शिबू का हार्ट एयर एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया था। जो नेपाली की रहने वाली दुर्गा कामी (21) ट्रांसप्लांट किया गया। इसके साथ ही शिबू की एक किडनी तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज और दूसरी कोल्लम के त्रावणकोर मेडिकल कॉलेज को दी डोनेट की गई। उसकी आंखें तिरुवनंतपुरम स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी को दी गई हैं। लीवर कोच्चि के अमृता अस्पताल को भेजा गया। दिल्ली हाईकोर्ट का राहुल-सोनिया को नोटिस; नेशनल हेराल्ड केस मे ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ED की याचिका पर जवाब मांगा दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य से नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार करने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका पर जवाब देने को कहा। जस्टिस रविंदर डुडेजा ने गांधी परिवार और अन्य को मुख्य याचिका के साथ-साथ ED के उस आवेदन पर भी नोटिस जारी किया, जिसमें 16 दिसंबर के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी। मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मार्च 2026 की तारीख तय की है। नए साल पर क्रूज यात्रा, यात्री देखेंगे भारत का एकमात्र ज्वालामुखी अंडमान निकोबार प्रशासन भारत के एकमात्र एक्टिव ज्वालामुखी बैरन आइलैंड के लिए स्पेशल क्रूज यात्रा शुरु करने जा रहा है। न्यु ईयर के मौके पर क्रूज एमवी स्वराज द्वीप 31 दिसंबर की रात 9 बजे श्री विजयपुरम के हड्डो व्हार्फ से रवाना होगा। 1 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे वापिस लौटेगा। क्रूज में एक बार में 1200 लोग यात्रा कर सकते है। क्रूज का संचालन डायरेक्टोरेट ऑफ शिपिंग सर्विसेज करेगा। यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट मिल रहे है जिसमें 3,180 रुपए से लेकर 8,310 रुपए तक के टिकट है। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री माणिकराव कोकाटे की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, विधायक बने रहेंगे महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता माणिकराव कोकाटे की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रोक लगा दी। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की वेकेशन बेंच ने कोकाटे की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया। बेंच के नोटिस के अनुसार माणिकराव कोकाटे विधानसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य नहीं होंगे। हालांकि वे कोई भी लाभ के पद पर नहीं रह सकते। भारत-न्यूजीलैंड के बीच व्यापार समझौता हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत–न्यूजीलैंड के बीच एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की संयुक्त रूप से घोषणा की। दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि यह एफटीए दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, नवाचार और साझा अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक उत्प्रेरक (कैटेलिस्ट) के रूप में काम करेगा। नेताओं ने रक्षा, खेल, शिक्षा और लोगों के बीच संपर्क (पीपल-टू-पीपल टाइज) सहित द्विपक्षीय सहयोग के अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी स्वागत किया। जम्मू में 6 साल के बच्चे को मिला संदिग्ध टेलिस्कोप
जम्मू-कश्मीर के सिधरा इलाके में रविवार को जम्मू पुलिस ने चीन निर्मित एक टेलिस्कोप बरामद किया। यह टेलिस्कोप हथियार पर लगाया जाता है। जम्मू पुलिस के अनुसार सिधरा के असराराबाद इलाके में एक 6 साल के लड़के को यह टेलिस्कोप मिला। इसके बाद बच्चे के परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में लड़के के परिवार ने बताया कि बच्चे ने रविवार सुबह कूड़े के ढेर में से यह टेलिस्कोप उठाया था। घटना की जांच के लिए पुलिस और एसओजी (SOG) की टीमें इलाके में छानबीन कर रही है।
11वीं और 12वीं में AI की पढ़ाई, NCERT ने टेक्स्टबुक बनाने के लिए टीम बनाई नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 11वीं और 12वीं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सिलेबस और किताबें बनाने के लिए एक टेक्स्टबुक डेवलपमेंट टीम बनाई है। NCERT ने छठी क्लास की वोकेशनल एजुकेशन की टेक्स्टबुक में एनिमेशन और गेम्स पर एक प्रोजेक्ट भी शामिल किया है, जिसमें AI टूल्स का इस्तेमाल किया गया है। सरकार ने कहा है कि AI पर करिकुलम 2026-27 के एकेडमिक सेशन से NEP 2020 और NCF SE 2023 के अनुसार, तीसरी क्लास से सभी स्कूलों में शुरू किया जाएगा। मुंबई जा रही एअर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट टेक-ऑफ के बाद तकनीकी खराबी के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली लौट आई। विमान दिल्ली में सुरक्षित लैंड हुआ। यात्री और क्रू भी सुरक्षित हैं। असम ट्रेन हादसे में घायल हाथी के बच्चे की भी मौत, केंद्र सरकार ने मांगी रिपोर्ट असम के होजाई में हाथियों के एक झुंड से ट्रेन की टक्कर के बाद मरने वाले हाथियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। हादसे में घायल एक हाथी के बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह भीषण दुर्घटना शनिवार तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हुई थी, जब ट्रेन चंगजुराई गांव के पास हाथियों के झुंड से टकरा गई। हादसे में ट्रेन के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। घटना के बाद रेलवे ने 12 घंटे के लिए गति नियंत्रण का आदेश जारी किया था। उधर, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए असम सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को रेलवे पटरियों के पास हाथियों की आवाजाही पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोलकाता में कार्यक्रम के लिए मेसी को 89 करोड़ रुपए दिए गए कोलकाता में कार्यक्रम के लिए लियोनेल मेसी को 89 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इसी के साथ 11 करोड़ रुपए सरकार को टैक्स भी दिया गया। इस तरह कुल खर्च 100 करोड़ रुपए हुआ। मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता ने एसआईटी को बताया है कि 30% राशि प्रायोजकों से मिली। शेष 30% टिकटों की बिक्री से जुटाई। मुंबई के होटल की किचन में आग लगी, दो लोग घायल दक्षिण मुंबई में रविवार दोपहर एक होटल की किचन में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। घटना शाम करीब 4:30 बजे ताज होटल के पीछे बोमन बेहराम मार्ग पर स्थित कोलाबा सोशल बार एंड रेस्टोरेंट में हुई। अधिकारियों के मुताबिक, पांच मंजिला इमारत के बेसमेंट में बने होटल के किचन एरिया में आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शाम 4:56 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में दो लोग घायल हुए। इनमें सुनील सिंह (28) को करीब 5 प्रतिशत जलन आई। उन्होंने मेडिकल सलाह के खिलाफ अस्पताल से डिस्चार्ज ले लिया। दूसरे घायल सुब्रत बरई (35) को 15 प्रतिशत जलने के साथ सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में 2,000 रुपए का कर्ज न चुकाने पर युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली के रोहिणी के बुध विहार इलाके में 19 वर्षीय पेंटर पर 2,000 रुपए का कर्ज न चुकाने को लेकर चाकू से हमला किया गया। हमले में युवक की गर्दन पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। शनिवार को श्याम कॉलोनी की एक गली में कर्ज चुकाने को लेकर कुलदीप और रतन के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर 1:55 बजे PCR कॉल के जरिए घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया जा चुका था। आरोपी के साथ श्यामवीर भी मौजूद था, जिसे मौके पर समर्थन के लिए बुलाया गया था।
https://ift.tt/wQGPDNA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply