लखनऊ गोमतीनगर के विशेषखंड में आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का मंगलवार को भक्तिमय वातावरण में समापन हो गया। अंतिम दिवस पर सुप्रसिद्ध कथावाचिका लक्ष्मीप्रिया ने सुन्दरकांड एवं रामराज्याभिषेक का वर्णन प्रस्तुत किया। उनके कथन से श्रोता भक्ति में लीन दिखे और पूरा पंडाल ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा। कथा के दौरान लक्ष्मीप्रिया ने सुन्दरकांड के माध्यम से हनुमान जी की भक्ति, निष्ठा और सेवा भाव को जीवन में उतारने का संदेश दिया। रामराज्याभिषेक प्रसंग में उन्होंने बताया कि श्रीराम का राज्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि सत्य, न्याय, करुणा और लोककल्याण का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के युग में रामराज्य की संकल्पना सामाजिक समरसता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करती है। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया महोत्सव के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, सेवाभावियों और आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, स्थानीय पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, संजय मिश्रा, रंगनाथ द्विवेदी, के.डी वर्मा, आर.एस पाण्डेय, प्रमोद सिंह, सुषमा वर्मा, तरुण मिश्रा, ओमकार पाण्डेय, विनोद गर्ग, दयाशंकर वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, आदर्श वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kSa7ETB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply