प्रयागराज में दो युवकों ने जान से मारने की नीयत से एक युवक के घर पर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का दो दिन पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। ओल्ड बहराना 161 बी के रहने वाले शिवम गुप्ता पुत्र संजीव कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे मोहल्ले के ही शुभम और रजत पुत्र किशन लाल उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। दोनों के हाथों में सड़क की खुदाई में इस्तेमाल होने वाली कुदाली थी। घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे शिवम का आरोप है कि दोनों आरोपी जान से मारने की नीयत से घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने घर के गेट को भी तोड़ने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे तो दोनों धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। आरोपियों के परिवार की महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। घटना का पूरा घटनाक्रम मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी हाथ में कुदाली लिए घर की ओर बढ़ते और गाली-गलौज करते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था वीडियो सामने आने के बाद कीडगंज पुलिस हरकत में आ गई। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले पटाखा जलाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे आपसी सहमति से खत्म करा दिया गया था। लेकिन इस बार वीडियो सबूत सामने आने के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया पर विचार चल रहा है। उधर, स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में दोबारा तनाव की स्थिति पैदा न हो।
https://ift.tt/vxP4TQl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply