उन्नाव में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर अहम फैसला लिया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पांडे ने जनपद उन्नाव में कक्षा 1 से 5 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 24 दिसंबर को छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक दिन का अवकाश दिया गया है। हालांकि, इस अवकाश के दौरान विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वे शासकीय कार्यों का संपादन करेंगे। आदेश के अनुसार, 24 दिसंबर को सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसमें शिक्षकों को प्रशासनिक और अन्य आवश्यक कार्य पूरे करने होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2galW7Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply