जमालपुर में स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर–जमालपुर संपर्क मार्ग पर करजी गांव के पास मंगलवार की रात 9 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर चुनार क्षेत्राधिकारी (सीओ) मंजरी राव भी पहुंचीं और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पशुओं का आहार लेकर आ रहा था रितिक जानकारी के अनुसार, करंजी गांव निवासी 22 वर्षीय रितिक दूबे पुत्र दीपक उर्फ दिपू दूबे ओड़ी चट्टी से पशुओं का आहार लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। करंजी स्थित मारुका माई के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तीन भाइयों में सबसे छोटा था रितिक जमालपुर और अदलहाट थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने फरार ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक रितिक दूबे अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वही ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर अग्रीम कार्रवाई किया जा रहा है
https://ift.tt/Fe9xcyl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply