मुरादाबाद में 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 24 और 25 दिसंबर को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और रूट डायवर्जन लागू होगा। बिजनौर/कांठ की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें 25 दिसंबर को 14:00 बजे तक पूर्व की भांति चलेंगी, लेकिन 14:00 बजे के बाद शेरुआ चौराहे से टीएमयू बाईपास से जीरो प्वाइंट पाकबडा, लाकडी तिराहे, आरटीओ, आजाद नगर होते हुए कोहिनूर तिराहा हनुमान मूर्ति के रास्ते रोड़वेज बस अड्डा आयेंगी। हरपाल नगर रोडवेज से फव्वारा चौक/पीली कोठी की तरफ से दिल्ली/बिजनौर जाने वाली रोड़वेज बसें हनुमान मूर्ति, कोहिनूर तिराहा वाया आजाद नगर होते हुए जीरो प्वाइंट पाकबड़ा की तरफ से दिल्ली/बिजनौर जाएगी। 24 और 25 दिसंबर को रात्रि 02:00 बजे तक शहर मुरादाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा और रात्रि 02:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक भारी वाहनों का अवागमन शहर क्षेत्र में रहेगा।
https://ift.tt/kgSjrLN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply