गया जिले के कोच थाना क्षेत्र में डीटीओ के नाम पर अवैध वसूली और मारपीट का मामला सामने आया है। गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना डीटीओ कार्यालय के पास रात के अंधेरे में पिकअप वाहन चालकों को निशाना बनाकर की जा रही थी। यह मामला 23 दिसंबर 2025 का है। पीड़ित ने कोच थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने दो पिकअप वाहनों में प्याज लोड कर जा रहा था। इसी दौरान डीटीओ कार्यालय के पास एक व्यक्ति, जिसने खुद को ईएसआई बताया, अपने दो सहयोगियों के साथ उसके वाहनों को रुकवाया। पैसे नहीं दिए तो मोबाइल और कैश छीने आरोपियों ने डीटीओ की जांच का डर दिखाकर ओवरलोडिंग का बहाना बनाया और वाहन चालकों से जबरन पैसे की मांग की। जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट की, उनके मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। इसके बाद उनसे 10 हजार रुपए की अवैध वसूली की मांग की गई और कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़ित ने साहस दिखाते हुए कोच थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कोच थाना में कांड संख्या 600/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव कुमार (ईएसआई), गौतम कुमार और रंजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं में कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम लोगों से अवैध वसूली करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/SKlwxZM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply