उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार कि ओर से छठे राष्ट्रीय कौशल कॉन्क्लेव का आयोजन किया। यह कॉन्क्लेव होटल क्लार्क्स अवध में संपन्न हुआ, जिसका मुख्य विषय ‘भारत को विश्व का स्किल हब बनाना’ था। इस कार्यक्रम में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, कौशल विशेषज्ञों और तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल विकास केवल रोजगार सृजन तक सीमित नहीं है। यह प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का एक प्रभावी आधार है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले 5 से 15 वर्षों में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कार्यबल उपलब्ध कराने वाला राज्य बन जाएगा। कुशल संसाधन तैयार करना समय की मांग डॉ. हरि ओम ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि, विनिर्माण, निर्माण और आईटी जैसे पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा, ड्रोन तकनीक, ग्रीन एग्रीकल्चर, सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उभरते क्षेत्रों में भी कुशल मानव संसाधन तैयार करना समय की मांग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य के लिए तैयार कार्यबल विकसित करने हेतु उद्योग, सरकार और शैक्षणिक संस्थानों के बीच समन्वय आवश्यक है। इस दिशा में पाठ्यक्रमों का नियमित अद्यतन, ओएमआर एवं सीबीटी आधारित मूल्यांकन और उद्योग की जरूरतों के अनुरूप स्किल मैपिंग जैसे कदम महत्वपूर्ण हैं। युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा रहा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया कि प्रदेश में एक मजबूत और प्रभावी कौशल पारिस्थितिकी तंत्र (स्किल इकोसिस्टम) का निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक और उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा रहा है। सीआईआई, एसोचैम, जेम और एचडीसीसीआई जैसे उद्योग संगठनों के साथ निरंतर संवाद के जरिए पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन पर अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव सरकार, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के बीच सार्थक संवाद का एक प्रभावी मंच साबित हुआ है।
https://ift.tt/CzqIdN5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply