कन्नौज में एक कोल्ड स्टोर की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए खोदी गई नींव में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम को मिट्टी का टीला धंसने से हुई। मृतक के परिजनों में घटना के बाद मातम छा गया। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गदनपुर बड्डू मोहल्ला स्थित एक कोल्ड स्टोर में हुई। यहां कोल्ड स्टोर के एक कमरे और बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा था। इसके लिए एक दिन पहले जेसीबी मशीन से नींव की खुदाई की गई थी। मंगलवार शाम को गुलरियनपुर्वा गांव निवासी रामू (40) नींव की सफाई कर रहा था। अन्य मजदूर काम खत्म करके नींव से बाहर निकल गए थे, लेकिन रामू अंदर ही था। इसी दौरान पास का मिट्टी का टीला अचानक धंस गया और रामू मलबे में दब गया। घटना के बाद साथी मजदूरों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत मलबा हटाकर रामू को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शव देखकर वे गहरे सदमे में आ गए। मृतक रामू अविवाहित था और मजदूरी व खेतीबाड़ी करके अपना जीवन यापन करता था, यह जानकारी उसके साथ काम करने वाले मजदूर अन्नू ने दी। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और तहरीर मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/NRhiOM9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply