DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्व पीएम की जयंती पर लखनऊ आ रहे मोदी:केंद्र सरकार से आई टीम ने की मॉकड्रिल, उतारा गया पीएम का हेलिकॉप्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आ रहे हैं। वो बसंतकुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। उनके आने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने आयोजन स्थल पर विस्तृत मॉकड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। दिल्ली से आई केंद्र सरकार और एसपीजी की टीम ने प्रेरणा स्थल पर हेलीकॉप्टर के जरिए आगमन की रिहर्सल की। मॉकड्रिल के दौरान हेलीकॉप्टर ठीक उसी स्थान पर उतारा गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 दिसंबर को उतरना प्रस्तावित है। टीम ने हेलीपैड की तकनीकी जांच के साथ-साथ आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से परीक्षण किया। पुष्पांजलि और म्यूजियम तक जाने वाले मार्गों की विशेष जांच करीब तीन घंटे तक चली मॉकड्रिल के दौरान एसपीजी और विशेष सुरक्षा दस्ते ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े हर मूवमेंट को रिहर्स किया। जिस मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, उस रास्ते की विशेष सुरक्षा जांच की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के म्यूजियम ब्लॉक तक जाने वाले रास्तों को भी सील कर सुरक्षा मानकों के अनुसार परखा गया। ड्रोन उड़ाने पर रोक, इलाके पर कड़ी निगरानी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने प्रेरणा स्थल और उसके आसपास ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की अपील की है। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और आयोजन स्थल को मल्टी-लेयर सिक्योरिटी कवर में रखा गया है। डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और खुफिया एजेंसियों ने पूरे परिसर की कई बार तलाशी ली है। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों पर सीसीटीवी और सुरक्षा कर्मियों के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को 65 एकड़ में बने कमल आकार के राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि मॉकड्रिल का उद्देश्य प्रधानमंत्री के आगमन, भ्रमण और प्रस्थान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को परखना था, जिसमें सभी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।


https://ift.tt/O5hHoy0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *