फतेहपुर में एक 15 साल का लड़का 2 साल पहले बिना मां को बताए भाग गया। लड़के की मां ने अपने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद बेटे ने मां को राजस्थान से फोन किया। कहा- मां मैं घर आना चाहता हूं। इस पर मां ने कहा कि मैंने तुम्हारे अपहरण का मुकदमा लिखा दिया है। अब घर मत आना, नहीं तो मैं जेल चली जाऊंगी। मां ने जिनके खिलाफ मुकदमा लिखाया था, उनसे उसकी रंजिश थी। क्योंकि, उन लोगों ने महिला के प्रेमी के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखवाया था। हालांकि इस सबके बीच पुलिस ने लड़के को राजस्थान से बरामद कर लिया। मामला सुल्तानपुर घोष क्षेत्र का है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर… सादात गांव में अफसरी बेगम अपने बेटे जुल्फेकार (15) के साथ रहती है। अफसरी बेगम बीड़ी बनाने का काम करती है। उसका पति दिलदार बहेरा शराब पीने का आदी था। इसलिए वो उसे छोड़कर अपने मायके आ गई थी। इसी दौरान उसका अफेयर गांव के ही इरशाद राइन से हो गया। इरशाद मौजूदा समय में एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद है। अफसरी का बेटा जुल्फेकार रायबरेली के एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। करीब 2 साल पहले वह रायबरेली से ही हरिद्वार भाग गया। इसके बाद अफसरी बेगम ने गांव के प्रधान मोहम्मद हसीन अंसारी, कोटेदार और मुन्ना नट के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद से पुलिस लगातार जुल्फेकार की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। दिसंबर, 2025 में इस मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह और यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण को तलब किया। जिसके बाद मामले में काउंटर दाखिल किया गया। पुलिस ने 7 राज्यों में की छापेमारी
उधर, सुल्तानपुर घोष पुलिस ने जुल्फेकार की तलाश में बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी की। पुलिस ने घरवालों और रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर भी ट्रेस किए। लेकिन लड़के की कोई लोकेशन नहीं मिल पाई। इसी बीच पुलिस को राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह के पास एक होटल में लड़के की मां से बातचीत के बारे में पता चला। होटल के गोदाम में बर्तन धोता था लड़का
इसके आधार पर पुलिस ने राजस्थान में सैकड़ों होटलों पर छापेमारी की। इसी बीच, अजमेर शरीफ दरगाह के पास बिस्मिल्लाह होटल में खुफिया तरीके से तलाशी ली गई। वहां जुल्फेकार अपना पता छिपाकर कानपुर के बाबू का पुरवा का निवासी बताकर रह रहा था। जांच में पता चला कि जुल्फेकार बिस्मिल्लाह होटल के गोदाम में बर्तन धोने का काम करता था। अब पढ़िए जुल्फेकार ने जो कुछ बताया… पुलिस ने मंगलवार को जुल्फेकार को फतेहपुर कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में जुल्फेकार ने कहा- मैं 2023 में रायबरेली के एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। वहां से बस से कानपुर गया। अगले दिन ट्रेन पकड़कर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचा। वहां 15 दिन तक हजरत निजामुद्दीन दरगाह में रहा। उसके बाद मैं हरिद्वार गया। वहां पर साबिर पाक दरगाह में 6 महीने तक रहकर मजदूरी की और काम ढूंढता रहा। छोटी उम्र होने के कारण मुझे कोई काम नहीं दे रहा था। इसके बाद मैं ट्रेन पकड़कर अजमेर शरीफ चला गया। वहां गरीब नवाज दरगाह में 6 महीने तक रहा। उसके बाद अहमदाबाद गया साहे आलम दरगाह में एक सप्ताह रुका। फिर मैं वापस आकर राजस्थान के गरीब नवाज दरगाह के पास एक बिस्मिल्लाह होटल में बर्तन धोने का काम करता रहा। बोला- मां कहती गांव नहीं आना, मैं जेल चली जाऊंगी
जुल्फेकार ने बताया- मां अफसरी बेगम से दूसरे के फोन से बात हुआ करती थी। मैं जब भी घर आने के लिए कहता तो मां कहती कि गांव मत आना बेटा, नहीं तो मैं जेल चली जाऊंगी। वहीं, यह भी पता चला है कि बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराने के बाद भी महिला लगातार एक्टिव रही। इस बीच, अफसरी बेगम फतेहपुर जेल में बंद अपने प्रेमी इरशाद से 22 बार मिलने गई। हर बार वह अलग-अलग नाम और रिश्ते बताकर मिलती थी। प्रेमी के खिलाफ जिन लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा, उन्हें फंसाया
SHO तेज बहादुर सिंह ने बताया- अफसरी बेगम के प्रेमी इरशाद राइन ने मुन्ना नट की नाबालिग बेटी से रेप किया था। वर्तमान ग्राम प्रधान मोहम्मद हसीन अंसारी ने इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में मुन्ना नट का सहयोग किया था। इसलिए महिला ने बेटे के गायब करने का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इससे पहले महिला ने खुद मुन्ना के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन, जांच में यग झूठा पाया गया था।
————————- यह खबर भी पढ़ें UP का उन्नाव रेप केस-पूर्व BJP विधायक सेंगर को जमानत, आखिरी सांस तक जेल में रहना था उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बेल दे दी है। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और हरीश वैद्यनाथन शंकर की बेंच ने सेंगर की सजा को अपील पर सुनवाई पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया। सेंगर ने सजा के खिलाफ अपील की है। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/x7PrJFY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply